दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाये 10 उपाय ? दुकान में ज्यादा ग्राहक लाने के उपाय

By | February 5, 2021

[ad_1]

दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाये 10 उपाय – अगर आपकी दुकान पर भी कम ग्राहक आते हैं और आप के दिमाग में बस एक ही बात घूमती रहती है कि दुकान की बिक्री कैसे बढ़ाये तो अब आप बेफिक्र हो जाइये क्योंकि आज इस पोस्ट में हम आपको दुकान में ज्यादा ग्राहक लाने के 10 ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिससे आपकी दुकान हमेशा ग्राहकों से भरी रहेगी और ग्राहक एक सामान खरीदने आएगा और तीन चार सामान

और आपकी दुकान की कमाई इतनी ज्यादा बढ़ जायेगी कि फिर आपको Dukan Me Grahak Kaise Badhaye ? दुकान में ग्राहक कैसे लाएं ? दुकान की बिक्री कैसे बढ़ाये ? दुकान में ज्यादा ग्राहक आने के उपाय, दुकान में ज्यादा ग्राहक लाने के उपाय ? Dukan me jyada grahak lane ke upay in hindi इन सब के बारे में कहीं ओर से जानकारी लेने की जरूरत कभी नहीं पड़ेगी

कई बार ऐसा देखा जाता है कि एक ही जगह पर स्थित कुछ दुकानों में ग्राहक भरे रहते हैं और कुछ दुकान में ग्राहक बस नाम मात्र के आते हैं और भी बिना कुछ सामान खरीदे मोल भाव के करके चले जाते हैं अगर आप भी दुकान में कम ग्राहक आने और कम बिक्री की समस्या से परेशान हैं तो हमारा यह पोस्ट दुकान में ज्यादा ग्राहक लाने के उपाय पूरे 10 पूरी पढ़ें क्योंकि ये एक एक उपाय बहुत महत्वपूर्ण है जो हमारे पाठकों के अनुरोध पर एक लंबे अनुभव और गहरे रिसर्च से तैयार किए हैं

पूरा लेख एक नजर में

दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाये ? दुकान में ज्यादा ग्राहक लाने के उपाय पूरे 10

दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाये

आज के समय प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि वह खुद अपनी मर्जी का मालिक हो उसे किसी दूसरे व्यक्ति के अंडर काम ना करना पड़े और इसके लिए एक बिजनेस की आवश्यकता होती है और प्रत्येक बिजनेस की शुरुआत एक दुकान से ही होती है चाहे वो छोटी सी दुकान ही क्यों ना हो और जब आपकी दुकान चल पड़ती है उसकी अच्छी खासी बिक्री होने लगती है तो आप उसे एक बड़ी दुकान में तब्दील कर सकते हैं उसकी और भी कई सारी शाखाएं खोल सकते हैं और फिर आप एक बड़े बिजनेस मैन बन जाते हैं लेकिन ऐसा होने के लिए फिर से घूम फिर कर वही बात सामने आती है कि दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाये ? दुकान की बिक्री कैसे बढ़ाये

चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं शुरू करते हैं दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाये ? Dukan Me Jyada Grahak Lane Ke Upay in Hindi | How to Increase Sales of Shop Best 10 Ways

#1 दुकान को बाहर से आकर्षक बनाए

जब कोई ग्राहक एक ही जगह पर काफी सारी दुकानें देखता है तो वह उसी दुकान में जाने की सोचता है जो बाहर से दिखने में अन्य दुकानों के बजाय आकर्षक हो अतः अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी दुकान में ज्यादा ग्राहक आए तो अपनी दुकान को बाहर से आकर्षक लुक प्रदान करें इसके लिए आप चाहें तो किसी शॉप डिज़ाइनर की सहायता ले सकते हैं

#2 दुकान को सामान से भरा हुआ रखें

दुकानदारी सिखाते समय बहुत समय पहले मेरे दादा ने मुझे एक कहावत सुनाई थी जो मुझे आज भी याद है वह इस प्रकार है “खाली दुकान दुकानदार को खाती है और भरी हुई दुकान ग्राहक को खाती है”

अगर आपकी दुकान में कम सामान दिखाई देता है तो ग्राहक के मन में कई तरह के सवाल आते हैं जैसे मेरी पसंद का सामान इस दुकान में मिलेगा या नहीं ? इस दुकान में इतना कम सामान क्यों है ? यहां से कोई खरीदता भी है या नहीं आदि आदि और ऐसा सोचते सोचते शायद वो अगली दुकान में भी जा सकता है जो कि सामान से भरी हुई दिखाई देती है

अतः यदि आप चाहते हैं कि आपकी दुकान से ग्राहक आकर्षित हो और दुकान में ज्यादा ग्राहक आये तो इसके लिए बहुत जरूरी है कि दुकान को सामान से भरा हुआ रखें इससे एक तो आपकी दुकान में ग्राहकों के आने की संभावना बहुत बढ़ जाती है और साथ ही जब ग्राहक को ज्यादा और कई प्रकार का सामान दिखाई देता है तो ग्राहक और भी कई चीजें खरीद लेते हैं जिससे आपकी कमाई और दुकान की बिक्री भी बढ़ जाती है

#3 ग्राहक को जल्दी अटैंड करें

देखिए आज के समय हर व्यक्ति जल्दी में होता है अतः ग्राहकों को ज्यादा देर प्रतीक्षा ना कराए उनका ज्यादा समय ना लेते हुए उन्हें जल्दी से जल्दी सामान देने की कोशिश करें

जब कोई ग्राहक आपकी दुकान पर आता है और आप उसकी तरफ ध्यान ही नहीं देते हैं तो उसे बुरा लग सकता है और वह दूसरी दुकान पर भी जा सकता है अतः दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाये इसके इसके लिए बहुत जरूरी है कि जैसे ही ग्राहक आपकी दुकान पर आए उसे जल्दी अटैंड करें और विनम्रता पूर्वक यह जरूर पूछे ले कि उसे क्या सामान चाहिए

खुद का हेयर सैलून/नाई की दुकान कैसे शुरू करें

#4 ग्राहक की पसंद को प्राथमिकता दें

जब कोई ग्राहक आपकी दुकान पर आता है तो उस पर अपनी पसंद ना थोपे पहले उसे वही चीज दिखाए जो वह लेने आया है अगर आपके पास वह सामान है जो ग्राहक लेने आया है तो बहुत अच्छी बात है अगर नहीं है तो फिर आप उसे उससे मिलता जुलता कोई दूसरा आइटम लेने की सलाह दे सकते हैं लेकिन याद रखें प्राथमिकता उसी सामान को दें जो ग्राहक लेने आया है

#5 ऑनलाइन भुगतान के लिए दुकान पर स्कैन बार कोड लगाए

कई बार ग्राहकों के पास कैश रुपये नहीं होते हैं या फिर पर्स लाना भूल जाते हैं अतः ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप ऑनलाइन पेमेंट लेने के लिए Google pay, Bhim, Phone pay, Paytm आदि के बार कोड अपनी दुकान पर जरूर लगाए और ATM से भुगतान करने के लिए स्वाइप मशीन भी रखें जिससे ग्राहक पैसे का भुगतान ना कर पाने के कारण दूसरी दुकान पर ना जाए

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? 30 सबसे बढ़िया तरीकें

#6 अंत में ग्राहक को सामान देते समय लिस्ट की जांच जरूर करें

ग्राहक को पूरा सामान देते समय भुगतान के बाद एक बार सामान की लिस्ट जरूर चेक करें क्योंकि यदि ग्राहक सामान लेके घर चला जाता है और अगर उसे एक रुपये की माचिस भी कम मिलती है तो उसे लगता है कि आपने उसके साथ बेईमानी करी है और हो सकता है वो दुबारा आपकी दुकान पर ना आए

#7 ग्राहक को सामान उचित रेट पर बेचें

यदि आप चाहते हैं कि ग्राहक बार बार आपकी दुकान पर आए उसे आपकी दुकान से लगाव सा हो जाये तो बेसक से मुनाफा थोड़ा कम कमा लें लेकिन अल्प समय के मुनाफे के लालच में ना आकर ग्राहक को उचित कीमत पर अच्छा सामान बेचें

ये भी पढ़ें

प्याज का बिजनेस कैसे करें ? 4 महिनों में 300% कमाई

आचार बनाने की दुकान कैसे शुरू करें

#8 ग्राहकों से निजी बात करने से बचें

ग्राहकों से निजी बात करने से बचना चाहिए और ना ही उनकी पसंद/नापसंद पर कोई टिप्पणी करें जैसे मान लेते हैं कोई ग्राहक आपकी दुकान पर Abc कंपनी का कोई सामान लेने आता है जो उसे बहुत पसंद है लेकिन आप उसे कहते हैं कि भैया आज के समय यह कौन यूज़ करता है आप कोई दूसरा ले लो ऐसा व्यवहार आपको ग्राहक के साथ नहीं करना चाहिए यह उसे बुरा लग सकता है और शायद वह दुबारा आपकी दुकान पर ना आये

अतः यदि कोई सामान आपके पास नहीं है जो कि ग्राहक को चाहिए तो उसकी पसंद/नापसंद पर टिप्पणी ना करते हुए उसे बड़ी विनम्रतापूर्वक कहिए कि सर Abc कंपनी का तो यह सामान नहीं है अगर आप कहे और आपको पसंद आये तो किसी दूसरी कंपनी का सामान आपको दिखा सकता हूं

ऐसा करने से ग्राहक को सम्मान मिलने जैसा अनुभव होता है और फिर हो सकता है कि वो आपसे दूसरी कंपनी का सामान भी ले ले

#9 फुटकर पैसे का भुगतान करने के लिए प्रयाप्त छुट्टे रुपये रखें

ग्राहक के द्वारा सामान लेने के बाद कई बार उसे कुछ रुपये वापिस करने होते हैं क्योंकि उनके पास भुगतान के लिए बड़े नोट होते हैं अतः ऐसे में बेहतर होगा यदि आपके पास उन्हें बचे हुए पैसे वापिस देने के लिए प्रयाप्त मात्रा में छुट्टे हो जिससे ग्राहक कंफर्टेबल महसूस करता है

#10 एक ग्राहक से ज्यादा मुनाफा कमाने की बजाय बहुत सारे ग्राहकों से थोड़ा थोड़ा मुनाफा कमाए

अगर आप अपनी दुकान को एक ब्रांड बनाना चाहते हैं जिससे दूसरी दुकानों के ग्राहक भी आपकी दुकान पर आए तो इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप ग्राहक को सोने का अंडा देने वाली मुर्गी ना समझें यानी जब कोई ग्राहक आपकी दुकान पर आता है तो यह ना सोचें कि यह दुबारा अपनी दुकान पर आये या ना आये इससे एक बार में ही ऊंचे दाम पर सामान बेचकर बहुत ज्यादा मुनाफा कमाना है

क्योंकि हो सकता है ऐसा करके एक बार तो आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं लेकिन जब उसे पता चलेगा कि वो सामान जो आपने उसे बेचा है वह दूसरी दुकान पर बहुत सस्ता मिल रहा है तो वह दुबारा आपकी दुकान पर कभी नहीं आएगा और वह इस ठगी के बारें में दूसरे लोगों को भी बता देगा

अतः दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाये ? दुकान की बिक्री कैसे बढ़ाये इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप एक ग्राहक से ज्यादा मुनाफा कमाने की बजाय बहुत सारे ग्राहकों से थोड़ा थोड़ा मुनाफा कमाए इससे आपकी दुकान पर ग्राहकों की संख्या तो बढ़ती ही है साथ ही आपको औसत रूप से फायदा भी बहुत ज्यादा होता है और आपकी दुकान एक ब्रांड बन जाती है जिससे दूसरी दुकानों के ग्राहक भी आप ही की दुकान पर आने लगते हैं

सारांश – दुकान में ज्यादा ग्राहक लाने के 10 उपाय

प्रत्येक दुकानदार चाहता है कि उसकी दुकान में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आये और उसकी बिक्री दिन दोगुनी रात चौगुनी बढ़ती ही जाए उसकी दुकान में अपार फायदा हो और वह कामयाबी के उच्चतम शिखर पर पहुंच जाए

हमारे ब्लॉग moneyschoolhindi.com के पाठकों ने भी हमसे अनुरोध किया था कि दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाये ? दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाये ? कृपया हमें दुकान में ज्यादा ग्राहक लाने के उपाय बताएं क्योंकि हमारी दुकान में ग्राहक बहुत कम आते हैं और आते भी हैं तो वे बिना कुछ सामान खरीदे या फिर थोड़ा बहुत सामान खरीद कर चले जाते हैं अतः

इस आर्टिकल में Dukan Me Grahak Kaise Badhaye ? दुकान में ग्राहक कैसे लाएं ? दुकान की बिक्री कैसे बढ़ाये ? दुकान में ज्यादा ग्राहक आने के उपाय, दुकान में ज्यादा ग्राहक लाने के उपाय ? Dukan me jyada grahak lane ke upay in hindi यह सब विस्तार से बताया है

अगर आपको हमारी पोस्ट दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाये 10 उपाय ? दुकान में ज्यादा ग्राहक लाने के उपाय |How to Increase sales of shop Best 10 Ways अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें इससे हमारा हौशला बढ़ता है

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *