वेबसाइट कैसे बनाये ? 2021 में ब्लॉग और वेबसाइट बनाना सीखें Step to step पूरी जानकारी

By | February 16, 2021

[ad_1]

अगर आप खुद की एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि वेबसाइट कैसे बनाये ? तो आज की यह पोस्ट आप ही के लिए है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको वेबसाइट कैसे बनाते हैं Step to step विस्तार से बताने वाले हैं

इससे पहले कि हम इस पोस्ट को आगे बढ़ाए और एक वेबसाइट बनाना सीखें आपकों एक बात क्लियर कर देना चाहते हैं जो आपके दिमाग में जरूर आई होगी कि ब्लॉग क्या होता है क्या यह वेबसाइट से अलग होता है

ब्लॉग कैसे बनाये ? वेबसाइट कैसे बनाये ? आखिर इन दोनों में क्या अंतर होता है तो चलिए पहले इसे क्लियर कर लेते हैं

पूरा लेख एक नजर में

वेबसाइट क्या होती है ?

जब आप गूगल पर कोई भी चीज Search करते हैं तो गूगल उससे संबंधित आपको बहुत सारे परिणाम दिखाता है जो आप और हम जैसे लोगों के द्वारा ही लिखे होते हैं जिन्हें ब्लॉग या वेबसाइट कहा जाता है और जो लोग ये ब्लॉग लिखते हैं उन्हें ब्लॉगर कहा जाता है

ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है

देखिए हर ब्लॉग एक वेबसाइट होता है लेकिन हर वेबसाइट एक ब्लॉग हो ऐसा जरूरी नहीं है चलिए इसे अच्छे से स्पष्ट करते हैं

जब कोई व्यक्ति एक वेबसाइट के माध्यम से किसी विषय पर अपने विचार शेयर करता है तो उसे ब्लॉग कहा जाता हैं जैसे moneyschoolhindi.com के लेखक अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से बिजनेस, शेयर मार्केट और ऑनलाइन पैसे कमाने संबंधित अपने विचार साझा करते हैं अतः यह एक ब्लॉग है (और एक वेबसाइट तो है ही क्योंकि हर ब्लॉग एक वेबसाइट होता है)

बिजनेस में सफलता कैसे पाये ? 25 तरीकें

लेकिन अमेज़न फ्लिपकार्ट आदि अपनी वेबसाइट amazon.com, flipcart.com के माध्यम अपने प्रोडक्ट बेचती हैं ना कि किसी टॉपिक पर अपने विचार शेयर करती हैं अतः ये वेबसाइट हैं ना कि ब्लॉग

हम इस पोस्ट में आपको सिखायेंगे कि वेबसाइट कैसे बनाये जिसे आप एक ब्लॉग का रूप भी दे सकते हैं लेकिन पहले यह जान लेते हैं कि ब्लॉग और वेबसाइट क्यों बनाते हैं

वेबसाइट क्यो बनाते हैं

वेबसाइट बनाने के पीछे हर व्यक्ति, कंपनी और संस्था का अपना अलग अलग मकसद होता है

कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विस बेचने के लिए वेबसाइट बनाती हैं स्कूल, कॉलेज और इंस्टीट्यूट आदि ऑनलाइन एडमिशन, रजिस्ट्रेशन और पैसे के भुगतान के लिए वेबसाइट बनाते हैं और

ब्लॉगर मुख्य रूप से गूगल एडसेंस के माध्यम से पैसे कमाने के लिए वेबसाइट बनाते हैं जब आप Google पर कोई टॉपिक सर्च करते हैं तो गूगल उस ब्लॉग को सबसे पहले दिखाता है जिसने उस टॉपिक के बारे में सबसे अच्छे रूप से जानकारी दी होती है और Search engine optimization भी अच्छे से किया होता है और जब आप उस ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक करके पढ़ते हैं तो आपको वहाँ Google ads देखने को मिलती है और जब आप इन विज्ञापन पर क्लिक करते हैं तो Bloggers को इससे कमाई होती है

वेबसाइट कैसे बनाये ? 2021 में वेबसाइट बनाना सीखें

वेबसाइट कैसे बनाये

अब तक आपने यह जान लिया है कि ब्लॉग और वेबसाइट क्या होते हैं और इन दोनों में क्या फर्क होता है साथ ही आपने यह भी जान लिया कि गूगल एडसेंस के माध्यम से वेबसाइट से पैसे भी कमा सकते हैं तो चलिए अब शुरू करते हैं वेबसाइट कैसे बनाये 2021 में Website kaise banaye in hindi जिससे आप भी एक अपनी वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सके

वेबसाइट कैसे बनाये ? इसके दो प्रमुख तरीकें इस प्रकार हैं

  1. Blogger.com पर फ्री में वेबसाइट बनाये
  2. Domain name और Hosting खरीदकर वर्डप्रेस पर एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाये

चलिए अब फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये और एक प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाये ये दोनों तरीकें एक एक करके विस्तार से समझते हैं

Blogger.com पर free में वेबसाइट कैसे बनाये

ब्लॉगर पर free में वेबसाइट कैसे बनाये इसके लिए Step to step सारी जानकारी निम्न प्रकार है

  1. Blogger.com पर sign up करे
  2. Create Blog पर जाए
  3. ब्लॉग के लिए एक टाइटल नाम चुने
  4. Blog Url बनाये
  5. Theme का चुनाव करे
  6. पोस्ट पब्लिश करे

आइए अब इन्हें एक एक करके डिटेल से समझाते हैं

#1 Blogger.com पर Sign up करें

ब्लॉगर पर फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Blogger.com पर Sign up करना होता है इसके लिए आपको एक Gmail account की आवश्यकता होती है

यदि आपने पहले से साइन अप किया हुआ है तो सीधे log in कर सकते हैं

#2 Creat Blog

जब आप ब्लॉगर पर अकाउंट Create कर log in हो जाते हैं तो आपको इस प्रकार का Interface दिखाई देता है जैसा नीचे दिखाया गया है

वेबसाइट कैसे बनाये

अब आपको Create Blog पर Click करना है और आगे की प्रक्रिया में आपसे title और address भरने को बोला जाता है

#3 वेबसाइट के लिए एक टाइटल नाम चुने

आप अपनी वेबसाइट का क्या नाम रखना चाहते हैं वो नाम आपको title में भरना होता है उदाहरण के लिए मान लेते हैं आपको अपनी वेबसाइट का नाम money school hindi रखना है तो आपको title में “money school hindi” भरना है आप इसे हिंदी में “मनी स्कूल हिंदी” भी भर सकते हैं

#4 Blog Address or web url बनाए

टाइटल भरने के बाद आपको वेबसाइट का Address fill up करना होता है Web address को अंग्रेजी में भरना होता है इसे आप हिंदी में नहीं भर नहीं सकते

इसमें आपको ऊपर के उदाहरण के अनुसार money school hindi भरना होता है फिर इसमें से space अपने आप Remove हो जाता है और आपका वेब एड्रेस moneyschoolhindi.blog spot.com हो जाता है

आप इसे सिर्फ moneyschoolhindi.com भी बना सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको डोमेन खरीदना होता है इसके बारे में आपको थोड़ी देर बाद बतायेंगे

#5 थीम का चुनाव करे

अब आपको अपने ब्लॉग के लिए theme का चयन करना होता है आप अपने ब्लॉग के हिसाब से जो theme आपको अच्छी लगे उसे अपने ब्लॉग के लिए उपयोग कर सकते हैं

#6 पोस्ट पब्लिश करे

अब तक तक के बताए Process के अनुसार अगर आप सारा काम ठीक से कर लेते हैं तो Blogger.com पर आपकी free वेबसाइट बनकर तैयार हो जाती है जिसका Dashboard नीचे एक Screen Shot में दिखाए अनुसार दिखाई देता है अब अपनी इस वेबसाइट पर अपने विचार लिख कर आप पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं

वेबसाइट कैसे बनाये

वर्डप्रेस पर वेबसाइट क्यों बनाये

अब आपके दिमाग एक बात फिर से आ रही होगी कि जब फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं तो फिर पैसे देकर वर्डप्रेस पर वेबसाइट क्यों बनाये इसके प्रमुख कारण इस प्रकार हैं

  1. जब आप ब्लॉगर पर free में वेबसाइट बनाते हैं तो उस पर आपको ज्यादा feature नहीं मिलते हैं इसमें आप ज्यादा Customization भी नहीं कर पाते हैं लेकिन जब आप खुद का Domain name & Hosting खरीद कर WordPress पर वेबसाइट बनाते हैं तो इसमें आपको ज्यादा फीचर मिलते हैं और अपनी पसंद के अनुसार कोई भी कस्टम परिवर्तन कर सकते हैं
  2. फ्री वेबसाइट में आपको सारे काम manually करने पड़ते हैं जबकि पड़ते हैं जबकि वर्डप्रेस वेबसाइट में काफी सारे Plugins होते हैं जिससे आपका काम बहुत आसान हो जाता है कई घण्टों का काम बस कुछ ही मिनटों में हो जाता है
  3. इसके साथ ही फ्री वेबसाइट में आपके डेटा की ज्यादा Security नहीं होती है और deta पर आपका कंट्रोल नहीं होता है
  4. यदि आपके पास ब्लॉगर की फ्री वेबसाइट है और अगर आपके ब्लॉग पर Invalid traffic आता है तो आपका एडसेंस अकाउंट ससपेंड भी हो सकता है लेकिन वर्डप्रेस वेबसाइट पर में आप इनवैलिड ट्रैफिक को Invalid click protector जैसे प्लगइन की सहायता से रोक सकते हैं आप चाहे तो Ads inserter plugin से Ads को हटा भी सकते हैं और स्थिति सामान्य हो जाये तो फिर से लगा सकते हैं

WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाये

जब आप WordPress पर वेबसाइट बनाते हैं तो उसका नियंत्रण पूर्ण रूप से आपके पास होता है आप जब चाहें जितना चाहे उसमें कस्टम परिवर्तन कर सकते हैं वर्डप्रेस पर Free plugin के साथ ही इनका Paid version भी मिलता है Service बेहतरीन होती है

WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाये इसके प्रमुख चरण इस प्रकार हैं

  1. सबसे पहले एक Domain name खरीदे
  2. Hosting खरीदे
  3. Hosting और Domain name को आपस मे Connect करे
  4. Hosting के C panel में WordPress install करे
  5. WordPress admin pannel में log in करे
  6. WordPress theme का चुनाव करे
  7. वेबसाइट का एक title name रखे
  8. Important plugin install करे
  9. Web page बनाये
  10. Post publish करे

चलिए अब इन्हें Step to step एक एक करके समझते हैं

#1 डोमेन नेम कैसे खरीदे ?

वेबसाइट कैसे बनाये इसके लिए सबसे पहला चरण होता है एक Coustum domain name buy करना डोमेन नेम आपकी वेबसाइट के लिए एक ऐसा Unique name होता है जो पूरी दुनिया में सिर्फ आपके पास होता है यानी एक डोमेन नेम बस एक ही व्यक्ति के पास होता है

.Com, .In, .Info, .Net, .org, .Us, .Co, .Io आदि top Authority domain name होते हैं इनसे आपकी वेबसाइट गूगल में जल्दी रैंक हो जाती है

डोमेन नाम का चुनाव करते समय आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस विषय से संबंधित वेबसाइट बनाना चाहते हैं डोमेन नेम भी उस विषय से मिलता जुलता हो

जैसे यदि आप बिजनेस, शेयर मार्केट, ब्लॉगिंग, यूट्यूब आदि से संबंधित ऑनलाइन पैसे कैसे कमाने के विषय पर हिंदी भाषा मे वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप moneyschoolhindi.com नाम से domain name खरीद सकते हैं

Godaddy, Bigrock, Name cheap जैसे फेमस वेबसाइट से आप डोमेन नाम खरीद सकते हैं इसके लिए आपको बस एक gmail account की आवश्यकता होती है

#2 Hosting कैसे खरीदे ?

वेबसाइट बनाने के लिए दूसरा महत्वपूर्ण चरण होता है Web Hosting buy करना आपके वेबसाइट की स्पीड होस्टिंग पर निर्भर करती है इसके साथ ही यदि आपने कम ट्रैफिक हैंडल करने वाला Hosting plan buy कर रखा है तो उस पर लिमिट से ज्यादा ट्रैफिक आने से भी वेबसाइट Slow हो जाती है

अतः ट्रैफिक और स्पीड को ध्यान में रखते हुए एक अच्छी कंपनी से Hosting खरीदे कुछ अच्छी Web Hosting कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं

  • Bigrock
  • Siteground
  • A2 Hosting
  • Blue host
  • Hostinger
  • Godaddy

ये भी पढ़े

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये ? बेहतरीन 10 तरीकें

यूट्यूब सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं ? बेहतरीन 13 तरीकें

#3 Hosting और Domain name को Connect कैसे करें

यदि आप Hosting & Domain name दोनों एक ही कंपनी से खरीदते हैं तो आपको एक ऑप्शन मिलता है “Connect Domain name server and Hosting”  और जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो ये आपस में अपने आप Automatic Connect हो जाते हैं

लेकिन यदि आप डोमेन नेम और होस्टिंग अलग अलग कंपनी से खरीदते हैं तो आपको Domain name server को Hosting name server से रिप्लेस करना होता है

वेबसाइट कैसे बनाये

उदाहरण के लिए मान लेते हैं आपने डोमेन Godaddy से खरीदा है और हॉस्टिंग Bigrock से खरीदा है तो आपको Bigrock Hosting के name server को Godaddy के name server से कनेक्ट करना पड़ता है (जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है) Name server अपडेट होने में 24 घँटे तक का समय लग सकता है

#4 WordPress install कैसे करे

वेबसाइट कैसे बनाये

होस्टिंग और डोमेन नेम को कनेक्ट कर लेने के बाद आपको WordPress install करना होता है इसके लिए आपको अपनी वेब होस्टिंग के C panel में जाकर Softaculous apps installer सेक्शन में वर्डप्रेस इनस्टॉल करना होता है

वर्डप्रेस इनस्टॉल करते समय आपसे User name और Password पूछा जाता है जिन्हें आपको Create करना होता है जिसे आपको अच्छे से याद कर लेना चाहिए

#5 वर्डप्रेस पैनल में लोग इन करे

WordPress install करते समय आपने जो यूजर नाम और पासवर्ड बनाया था उनकी सहायता से वर्डप्रेस पैनल में log in करें

#6 अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए एक theme का चुनाव करे

वर्डप्रेस पैनल में log in करने पर आपकी वेबसाइट का Dashboard निम्न प्रकार दिखाई देता है

वेबसाइट कैसे बनाये

अब आपको appearance में जाकर theme पर click करना है फिर add new पर click करना है अब आपको बहुत सारी theme दिखाई देती हैं आप इनमें से अपनी वेबसाइट के हिसाब से जो theme अच्छी लगती है उसे install कर ले

यदि आप Blogging के लिए वेबसाइट बना रहे हैं तो हम नीचे कुछ थीम के नाम बता रहें हैं जो ब्लॉग के लिए Best Suitable होती है जो बहुत light weight होती है जिससे वेबसाइट को fast speed मिलती है और वेबसाइट जल्दी रैंक हो जाती है

Free और paid दोनों ही Version में आपको  theme मिलती है जब आप blogging से अच्छा खासा कमाई करने लग जाये तो theme का Paid version उपयोग कर सकते हैं जिसमें आपको ज्यादा फीचर मिल जाते हैं

ब्लॉगिंग के बिल्कुल Perfect Light weight & fast speed वाली कुछ थीम इस प्रकार हैं 

  • Generate pres
  • Astra
  • Ocean wp

#7 वेबसाइट का एक टाइटल नेम रखें

आप जिस विषय से संबंधित वेबसाइट बनाते हैं वेबसाइट का title name उससे मिलता जुलता रखें जिससे Reader आकर्षित हो और उन्हें टाइटल के नाम से ही पता चल जाये कि आपकी वेबसाइट पर किस तरह की जानकारी मिलती है

जैसे यदि आप वेबसाइट क्या है, वेबसाइट कैसे बनाये, वेबसाइट से पैसे कैसे कमाये मतलब Blogging करना सिखाते हैं तो आप अपनी वेबसाइट का टाइटल नाम Blogging tips, Blogging king, वेबसाइट बनाना सीखे, Make your Website आदि रख सकते हैं

#8 Plugins installation

इतना सारा काम कर लेने के बाद अब आपका सबसे महत्वपूर्ण काम होता है आवश्यक प्लगइन इंस्टॉल करना जिससे आपको पोस्ट लिखने में और वेबसाइट को मैनेज करने में बहुत आसानी हो जाती है

यहाँ हम कुछ जरूरी Plugin list बता रहे हैं जो आपको जरूर install करने चाहिए

  • Rank math Seo
  • Yoast Seo
  • Classic editor
  • Akismet Anti Spam
  • AddToAny Share buttons
  • Header and footer inserter
  • Adsense invalid click protector
  • Contact form 7
  • Easy content table
  • Ad inserter
  • Recent posts with thumbnail

#9 Important page बनाये

अगर आप एक ब्लॉगर हैं और अपनी वेबसाइट पर कोई जानकारी शेयर करते हैं तो आपकी उस जानकारी से या आपकी वेबसाइट के कारण किसी भी प्रकार का loss किसी को होता है तो आप उसले लिए जिम्मेदार नहीं है इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर कुछ जरूरी पेज जरूर बनाने चाहिए जिनकी लिस्ट निम्न प्रकार है

  1. About Us
  2. Privacy policy
  3. Disclaimer
  4. Contact Us

About Us : इसमें आपको अपने बारें में और अपने ब्लॉग के बारे में संक्षेप में बताना होता है

Privacy policy : इसमें आपको अपने ब्लॉग की प्राइवेसी पॉलिसीज के बारे में बताना होता है Privacy policy आप ऑनलाइन भी जनरेट कर सकते हैं

Disclaimer : इसमें आपको डिस्क्लेमर डिटेल देनी होती है

Contact Us : इसमें आपको अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल देनी होती है जिससे आपका कोई भी रीडर आपसे संपर्क कर सके

#10 वेबसाइट बनकर तैयार है पोस्ट पब्लिश करे

यह सब काम कर लेने के बाद फाइनली आपकी वेबसाइट बनकर तैयार हो गयी है और अब आप अपनी वेबसाइट के Dashboard में जाकर पोस्ट लिखकर उसे Publish कर सकते हैं

Conclusion

इस पोस्ट में हमने वेबसाइट क्या है ब्लॉग और वेबसाइट में क्या फर्क होता है और Blogger पर Free वेबसाइट कैसे बनाये ? WordPress पर एक प्रोफ़ेशनल वेबसाइट कैसे बनाये की सारी प्रक्रिया Step to step विस्तार से बताई है

यदि आपको वेबसाइट बनाने में कोई दिक्कत आ रही है या वेबसाइट कैसे बनाये से संबंधित अभी भी कुछ सवाल हैं तो आप बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं आपकी हर संभव सहायता की जाएगी

अगर आपको हमारी पोस्ट वेबसाइट कैसे बनाये ? 2021 में ब्लॉग और वेबसाइट बनाना सीखें Step to step पूरी जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *