ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ? जानिए 2021 में Blog Se Paise Kaise Kamaye Best 11 Ways

By | February 16, 2021

[ad_1]

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए – गूगल पर जब सर्च करते हैं कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो आपको काफी सारे तरीके मिल जाते हैं और ब्लॉग का नाम इन सब में शीर्ष पर आता है लेकिन क्या आप को पता है कि ब्लॉग से पैसे कैसे मिलते हैं ? ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते हैं

यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है और आप ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आप ही के लिए है क्योंकि आज इस पोस्ट ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए 2021 में आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के 11 सबसे बढ़िया तरीके बताने वाले हैं जिन्हें जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे

देखिए ब्लॉग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म है जिसका आने वाले वर्षों में भविष्य भी एकदम सुरक्षित है तो चलिए पहले ब्लॉग के बारे थोड़ा बेसिक रूप से जान लेते हैं कि ब्लॉग होता क्या है और ब्लॉग बनाते समय क्या क्या बातें ध्यान रखनी चाहिए फिर आपको विस्तार से बतायेंगे कि

2021 में ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये ? Blog Se Paise Kaise Kamaye, ब्लॉग से पैसे कमाने के 11 तरीके | How to earn money from a Blog, Top 11 Earning Way’s from Blogging

पूरा लेख एक नजर में

ब्लॉग क्या होता है ?

आज के इस टेक्नोलॉजी वाले जमाने में आप फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्विटर आदि बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं और इन पर अपनी फोटो और अपने विचार आदि भी शेयर करते हैं ठीक इसी प्रकार जब आप अपने विचार और नॉलेज एक वेबसाइट के माध्यम से शेयर करते हैं तो इसे ब्लॉग कहा जाता है

अगर आपको किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी है तो लोगों को आपका ब्लॉग बहुत पसंद आता है फिर गूगल भी आपके ब्लॉग को रैंक करता है और जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है तो आप ब्लॉग से मोटी कमाई कर सकते हैं

अगर आप भी अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि ब्लॉग कैसे बनाते हैं तो आप हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़ें

ब्लॉग कैसे बनाये ? 2021 में ब्लॉग और वेबसाइट बनाना सीखें

ब्लॉगिंग क्या है

जब आप एक ब्लॉग बनाते हैं तो उस पर समय समय पर Post Publish करते हैं उसे अपडेट रखते हैं और फिर उससे पैसे भी कमाते हैं बस इसी प्रक्रिया को ब्लॉगिंग कहा जाता है और जो व्यक्ति ब्लॉग बनाने का यह काम करता है उसे ब्लॉगर कहा जाता है

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ? जानिए 2021 में Blog Se Paise Kaise Kamaye Best 11 Ways

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

अब तक आपने यह जान लिया कि ब्लॉग क्या है ? ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉग कैसे बनाते हैं तो चलिए अब सीधे टॉपिक पर आते हैं और आपको यह बताते हैं कि Blog Se Paise Kaise Milte Hai और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते हैं

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए : 2021 में Blog Se Paise Kaise Kamaye Best 11 tarike

  1. Google Adsense
  2. Affiliate Marketing
  3. Sponsored Post
  4. Sell Your Online Courses
  5. Guest Post
  6. Promote Your Consulting Services
  7. Give Backlinks to Other Blog
  8. Sell Your Own Products
  9. Sell E Book
  10. Do Cross Promotion

चलिये अब इन्हें एक एक करके विस्तार से समझते हैं ताकि Blog Paise Kaise Milte Hai और Blog Se Paise Kaise Kamate Hai यह बात आपको अच्छे से Clear हो जाये

#1 गूगल एडसेंस

ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे आसान और दमदार तरीका गूगल एडसेंस है Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग को Google Adsense Se Approved कराना होता है

गूगल एडसेंस से अप्रूवल लेने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का रखना चाहिए जिससे आपको Google Adsense Approval जल्दी मिल जाये और बाद में उसके Disable होने के चांसेज भी ना रहें

  1. किसी भी प्रकार का Content किसी दूसरे ब्लॉग से कॉपी करने की कोशिश ना करे
  2. इमेज भी किसी दूसरे ब्लॉग से कॉपी न करे खुद डिज़ाइन करें
  3. अपने खुद के शब्दों में पोस्ट लिखें
  4. 1000 से 1500 शब्दों के औसत पोस्ट लिखे
  5. आवश्यक पेज जैसे 1. About Us, 2. Contact Us, 3. Privacy policy, 4. Disclaimer जरूर बनाये
  6. ब्लॉग को https://  यानी SSL Certificate Redirect करें
  7. फ्रॉड, हिंसा, गैम्बलिंग आदि से संबंधित कोई भी पोस्ट ना लिखे
  8. ऐसे पोस्ट लिखे जिससे लोगों की सहायता हो और उन्हें नई जानकारी मिले
  9. कम से कम 25 से 30 पोस्ट अपने ब्लॉग पर पोस्ट करें

यदि इतना काम कर लेने के बाद फिर आप Google Adsense के लिए अप्लाई करते हैं तो इस बात के चांसेज बहुत ज्यादा होते हैं कि आपको पहली बार अप्लाई करने पर ही गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है

एक बार जब आपको अपने ब्लॉग पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है तो फिर गूगल आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाता है और जब कोई Blog reader इन Google Ads पर Click करता है तो आपकी कमाई होती है

शुरुआत में जब आप नया नया ब्लॉग बनाते हैं तो आपको Google adsense से ज्यादा कमाई करने लिए इन बातों पर फोकस करना चाहिए

  1. Ads Placement अच्छे से करें ज्यादा एड्स लगाने से ज्यादा कमाई नहीं होती है बल्कि सही जगह पर सही एड्स लगाने से ज्यादा कमाई होती है
  2. Low Competition Keywords पर पोस्ट लिखें
  3. High CPC Keywords Search करें
  4. ज्यादा CPC (Cost Per Clicl) वाले कीवर्ड पर पोस्ट लिखे
  5. यदि आपके Blog Ads पर ज्यादा Click आते हैं तो कोई जरूरी नहीं है कि आपकी कमाई ज्यादा हो, क्योंकि Google Adsense earning के लिए CPC मायने रखती है
  6. अगर आपके ब्लॉग के गूगल विज्ञापन पर 100 क्लिक आते हैं लेकिन CPC .03 है तो आपकी गूगल एडसेंस कमाई 100×.03 = 3$ होगी और अगर
  7. आपके ब्लॉग के गूगल विज्ञापन पर सिर्फ 10 क्लिक आते हैं लेकिन CPC .3 है तो आपकी गूगल एडसेंस कमाई फिर भी 3$ हो होगी
  8. अपने ब्लॉग के Google ads पर कभी भी खुद से कोई क्लिक ना करें इसे Invalid Click कहा जाता है, इनवैलिड क्लिक के मामलों को गूगल बहुत गंभीरता से लेता है और ऐसा होने पर गूगल आपके Adsense account को Disable भी कर सकता है

हमारे एक ब्लॉग की Google Adsense earning motivation के रूप में नीचे दिखा रहे हैं

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

#2 एफिलिएट मार्केटिंग

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इसके लिए मैं दूसरा महत्वपूर्ण तरीका Affiliate marketing को मानता हूं अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है तो ब्लॉग के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग से मोटी कमाई कर सकते हैं

लगभग हर एक कंपनी चाहे हो किसी भी क्षेत्र जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रेवल, होस्टिंग,थीम, एप्स, सॉफ्टवेयर आदि अपना एक Affiliate programme रखती हैं जिसे जॉइन करके आप उनके एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं और जब आप उनके Online Product & Services Sell करने में मदद करते हैं तो आपको कमिशन प्राप्त होता है जिससे आपकी कमाई होती है

Affiliate marketing के माध्यम से ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इसके लिए आपको निम्न बातों का ध्यान आवश्यक रूप से रखना चाहिए जिससे आपकी ज्यादा कमाई हो सके

  1. जिस विषय से संबंधित ब्लॉग लिखते हैं आपको उसी से संबंधित प्रोडक्ट और सर्विसेज की Affiliate marketing करनी चाहिए
  2. अगर आप Health से संबंधित ब्लॉग लिखते हैं तो आपको Health Related Product की एफिलिएट मार्केटिंग ही करनी चाहिये ना कि किसी किसी कंप्यूटर, मोबाइल और लैपटॉप आदि की
  3. अगर आप अपने विषय से हटके किसी अन्य चीज की Affiliate marketing करते हैं तो इससे Blog Reader का विश्वास कमजोर होता है और
  4. जब आप अपने Blog niche से संबंधित चीजों की एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं तो इससे Blog reader का आप पर विश्वास होता है क्योंकि वे सोचते कि आपको उस विषय का अच्छे से नॉलेज है तो आपने संबंधित प्रोडक्ट भी अच्छा ही Suggest किया है और फिर वे उसे बेझिझक आपकी लिंक से खरीद लेते हैं
  5. आपको थोड़े से Commission and Profit के लिए किसी गलत प्रोडक्ट को प्रोमोट नहीं करना चाहिए क्योंकि
  6. यदि आपके ब्लॉग रीडर को आपकी Affiliate link से कोई low quality products प्राप्त होता है इससे उनका आप पर विश्वास कम हो जाता है जिससे आपकी रेपुटेशन डाउन हो जाती है अतः
  7. हमेशा सही जगह सही प्रोडक्ट को ही प्रोमोट करें

#3 स्पॉन्सर्ड पोस्ट करें

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए इसके लिए तीसरा जबरदस्त तरीका है Sponsored Post इससे आप एक ही पोस्ट के माध्यम से 50$-1000$ कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक होना चाहिए

अगर आपके Blog Par Monthly 100k traffic आता है तो Companies आपको खुद कांटेक्ट करती है और चाहें तो आप खुद भी संपर्क कर सकते हैं इसके लिए आपको उनके वेबसाइट पर अप्लाई करना होता है यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो फिर आपको उनकी तरफ से मेल आता है और आपको Sponsored Post Contract मिल जाता है

स्पॉन्सर पोस्ट में आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट का Positive Review करना होता है यानी एक तरह से कहा जाए तो उनका प्रोमोशन करना होता है और फिर इसके बदले वे आपको Blog traffic के हिसाब से एक पोस्ट के 100$ 200$ 500$ 1000$ और इससे ज्यादा भी दे सकते हैं

प्रमुख Sponsored post network निम्न प्रकार हैं जिन पर आप आज ही रजिस्टर कर कमाई शुरू कर सकते हैं

  1. Blog meets brand
  2. Aspire IQ
  3. Izea
  4. Real clever
  5. Linqia
  6. Tap influence
  7. Acorn

#4 खुद के ऑनलाइन कोर्स बेचिए

अगर आपको किसी विषय के बारे में अच्छे से जानकारी है तो आप उसके बारे एक Course बनाकर उसे अपने ब्लॉग के माध्यम से ऑनलाइन बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

मान लेते हैं आपको ब्लॉग के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आप ब्लॉग कैसे बनाये, ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए 2021, Blog se paise kaise kamaye Best 20 Ways, Blog se Paise Kaise kamaye 2021 में ब्लॉग से पैसे कमाने की पूरी जानकारी आदि विषय से संबंधित Course बनाकर उसे अपने ब्लॉग के माध्यम से ऑनलाइन बेच सकते हैं

अगर आपके ब्लॉग पर एक महीनें में बस 100k यानी 1 लाख ट्रैफिक आता है और उसमें से सिर्फ 1% (1000) लोग भी आपका Course खरीद लेते हैं और आपके कोर्स की कीमत 1000/- रुपये है तो भी आप एक महीने में 1000×1000 = 10,00000/- दस लाख रुपये कमा सकते हैं

#5 गेस्ट पोस्ट

Blog se paise kaise kamaye यह काफी हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक कितना आता है, अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है तो आप Guest post से भी महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं

देखिए छोटे ब्लॉगर जिनके ब्लॉग पर ट्रैफिक कम आता है वे अपने Blog ki Authority बढ़ाने के लिए किसी ऐसे ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट लिखना चाहते हैं जिनकी डोमेन ऑथोरिटी ज्यादा होती है यानी जो पुराने ब्लॉग होते हैं और उन पर ज्यादा ट्रैफिक आता है इससे उनको बैकलिंक मिल जाती है जिससे उनकी ब्लॉग ऑथोरिटी भी बढ़ती है और फिर गूगल उस ब्लॉग को जल्दी रैंक करता है

अतः आप Other Bloggers को अपने ब्लॉग पर Guest post लिखने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं और बदले में उनसे चार्ज वसूल कर सकते हैं जिससे आपकी कमाई होती है

#6 खुद की कंसल्टिंग सर्विसेज प्रोमोट करें

अगर आपको किसी विषय के बारे में बढ़िया जानकारी है तो आप अपनी Consulting Services शुरू कर सकते हैं यानी यदि किसी विषय के बारे में लोगों को जानकारी चाहिए उन्हें कुछ शंकाए हैं तो आप उनसे फोन आदि पर बात करके उनकी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं और बदले में उनसे प्रति मिनट के हिसाब से रुपए ले सकते हैं

आप जिस विषय से संबंधित ब्लॉग चलाते हैं और उसी से संबंधित अपनी कंसल्टिंग सेवाएं शुरू करते हैं तो यह बहुत अच्छा होता है उसके बारे में आप पर आपके ब्लॉग रीडर का भी विश्वास होता है और उन्हें भरोसा होता है कि आप उन्हें वो सटीक जानकारी दे सकते हैं जो कि उन्हें चाहिए

अगर आपको ब्लॉग वेबसाइट आदि बनाने की बढ़िया जानकारी है और ब्लॉग आदि बनाने में, रैंक करने में, अच्छे से कस्टमाइज करने में कोई समस्या आती है तो आप उसका अच्छे से समाधान कर सकते हैं तो बस अब आपको अपनी इस सेवा का अपने ब्लॉग पर प्रचार करना होता है और लोगों को बता सकते हैं कि वे अमुक समस्या समाधान हेतू आपको कॉल कर सकते हैं जिसका चार्ज प्रति मिनट प्रति घँटे के हिसाब से आप खुद तय कर सकते हैं और इस प्रकार अपने ब्लॉग से बेशुमार कमाई कर सकते हैं

प्याज के बिजनेस से पैसे कैसे कमाये ? 4 महीनों में 300% कमाई

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए ? 15 तरीके

#7 दूसरे ब्लॉगर्स को बैकलिंक देकर पैसे कमाए

अगर आपके ब्लॉग के कमाई का जरिया गूगल एडसेंस है तो Backlinks आपके ब्लॉग के लिए बहुत मायने रखती है आपके ब्लॉग की बैकलिंक जितनी ज्यादा होती है और जितने ज्यादा डोमेन ऑथोरिटी वाले अच्छे ब्लॉग से होती है गूगल आपके ब्लॉग को उतना ही ज्यादा अच्छा समझता है और उसे उसी हिसाब से Search Result में Rank भी करता है

बैकलिंक क्या होती है अगर आपको अभी तक समझ नहीं आया है तो मैं आपको संक्षिप्त में बता दु की जैसे मैंने अभी थोड़ी देर पहले आपको Sponsored post में top 7 Network वेबसाइट के नाम लिंक के साथ बताये हैं तो इसका मतलब है ऊपर बताये सभी वेबसाइट को मेरे ब्लॉग से एक एक बैकलिंक मिला है बस इसे ही बैकलिंक मिलना कहते हैं

देखिए अगर कोई वेबसाइट पहले से ही फेमस है तो उसका मेंशन हमें अपने ब्लॉग में फ्री में करना होता है ताकि आपको संबंधित टॉपिक अच्छे से समझ आ जाये और अगर जरूरत हो तो आप उस वेबसाइट पर विजिट करके संबंधित जानकारी ले सके

लेकिन छोटे ब्लॉगर बैकलिंक पाने के लिए बड़े ब्लॉगर से संपर्क करते हैं अगर आपका ब्लॉग भी फेमस है और अच्छा खासा ट्रैफिक आता है तो छोटे ब्लॉगर आपसे खुद संपर्क करते हैं आप चाहें तो खुद अपने ब्लॉग बैकलिंक देने के लिए मेंशन कर सकते हैं और फिर प्राइस खुद तय कर सकते हैं इस प्रकार आप Other blogs को Backlinks देकर अच्छे खासे पैसे छाप सकते हैं

#8 खुद के प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं

यदि आप कोई दुकान आदि चलाते हैं या फिर आपका कोई Online store आदि है तो आप अपना सामान आदि अपने ब्लॉग के माध्यम से सीधे बेच सकते हैं और चाहें तो अपने ब्लॉग ट्रैफिक को अपने स्टोर की लिंक देकर अपने ऑनलाइन स्टोर पर भेज सकते हैं और ऐसा करके अपने Blog ke through own Products बेचकर मोटी कमाई कर सकते हैं

#9 ई बुक बेचकर ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए

आजकल लोग पुस्तकें पढ़ने के बजाय मोबाइल, टैबलेट आदि पर ऑनलाइन पढ़ना भी काफी पसंद करते हैं क्योंकि मोबाइल आदि पर जब मन करे बिस्तर के अंदर घुसकर भी कभी भी पढ़ सकते हैं

अतः अगर आपको किसी विषय का बढ़िया जानकारी है तो आप उसके बारे में ऑनलाइन लिखकर उसे PDF के माध्यम से E book में Convert कर सकते हैं अगर आपने पहले से ही कोई बुक लिख रखा है तो उसे E book में कन्वर्ट करके अपने ब्लॉग के माध्यम से बेच सकते हैं

पेमेंट के लिए भी आपको बस एक बार Online Payment gateway UPI आदि Set करना होता है और फिर जितने भी लोग आपकी ebook खरीदते हैं आपके अकाउंट में पैसे अपने आप आते रहते हैं

#10 क्रॉस प्रोमोशन करे और ब्लॉग से पैसे कमाए

अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है तो ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Cross Promotion भी एक बेहतरीन तरीका है

क्रॉस प्रमोशन का मतलब है अगर आप अपना कोई यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज आदि चलाते हैं तो अपने ब्लॉग में इनका लिंक देकर Blog traffic को वहां भेज सकते हैं जिससे आपके वहां फॉलोवर और सब्सक्राइबर बढ़ जाते हैं जिससे आपकी यूट्यूब और इंस्टाग्राम आदि से कमाई भी बढ़ जाती है

एक तरह से कह सकते हैं कि Cross Promotion Blog se paise kamane ka Indirectly तरीका है लेकिन जो भी हो इससे आपकी कमाई जरूर बढ़ जाती है

Conclusion

Google Adsense ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे आसान, कॉमन और प्रभावशाली तरीका है लेकिन यदि आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है तो आपको ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए सिर्फ गूगल एडसेंस पर ही निर्भर नहीं रहना चाहिए क्योंकि ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिससे आप अपने ब्लॉग से गूगल एडसेंस के अलावा भी पैसे कमा सकते हैं

इस पोस्ट में हमने ब्लॉग और ब्लॉगिंग क्या है ? ब्लॉग से पैसे कैसे मिलते हैं ? ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते हैं और ब्लॉग से पैसे कमाने के क्या क्या तरीके हैं यह सब विस्तार से बताया है जो 2021 में सबसे प्रभावशाली और कारगर हैं

यदि आपको हमारी पोस्ट ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ? जानिए 2021 में Blog Se Paise Kaise Kamaye Best 11 Ways अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

[ad_2]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *