Zebpay Vs Wazirx Vs Coinswitch Which Is Better In Hindi

By | February 17, 2021

Zebpay Vs Wazirx Vs Coinswitch Which Is Better In Hindi

अगर आप इंडिया में बिटकॉइन खरीदना चाहते हैं और क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड करना चाहते हैं लेकिन इस डाउट में हैं कि कौनसे क्रिप्टो एक्सचेंज में अकाउंट खोले ? ज़ेबपे, वज़ीरक्स और कॉइनस्विच में अच्छा क्रिप्टो एक्सचेंज कौनसा है ? तो यह पोस्ट आप ही के लिए है क्योंकि आज इस पोस्ट में Zebpay vs Wazirx vs Coinswitch Which is better in Hindi के बारें में विस्तार से बताने हैं

जिससे आप यह जान जाएंगे कि इन तीनों क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज में कौनसे के क्या फायदे हैं क्या नुकसान हैं ?आपके लिए कौनसा कौनसा क्रिप्टो एक्सचेंज अच्छा रहेगा ? जिससे आपके लिए यह निर्णय लेना आसान हो जाएगा कि Zebpay, WazirX और Coinswitch में किस एक्सचेंज पर अकाउंट बनाये ?

Zebpay vs Wazirx vs Coinswitch Which is better in Hindi

Zebpay vs Wazirx vs Coinswitch Which is better in Hindi

चलिये अब सीधे टॉपिक पर आते हैं जानते हैं तुलनात्मक रूप से ज़ेबपे, वज़ीरक्स और कॉइनस्विच में क्या अंतर है Acount Opening, Charges fee, Trading fee and Features के आधार पर इनमें क्या फर्क है और आपको इन तीनों में से किसका चुनाव करना चाहिए ? Zebpay vs Wazirx vs Coinswitch Which is better in Hindi

#1 Account Opening/खाता खोलने की प्रोसेस

ज़ेबपे, वज़ीरक्स और कॉइनस्विच में खाता खोलने की प्रक्रिया इस प्रकार है

Zebpay

Zebpay में Account Opening Process आसान है इसे निम्न चरणों में पूरा किया जा सकता है इसके लिए

  1. सर्वप्रथम आपको ज़ेबपे पर अपने Mobile No and Gmail Id के साथ रजिस्टर करना होता है
  2. मोबाइल नम्बर और ईमेल पते पर OTP आता है जिसके वेरीफाई होने के बाद आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो अपलोड करें
  3. बैंक डिटेल रजिस्टर करके KYC Complete करें
  4. केवाईसी 24-48 घँटे में सत्यापित हो जाता है
  5. एक बार जब KYC सत्यापित हो जाता है फिर आप ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं

Wazirx

वज़ीरक्स पर खाता खोलना बेहद आसान है बस कुछ ही मिनिटों में आप अकाउंट ओपन कर ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं इसमें भी आपको जीमेल आईडी और मोबाइल नम्बर से रजिस्टर करना होता है OTP Verification के बाद KYC के लिए डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो अपलोड करनी होती है

Coinswitch

CoinSwitch में खाता बनाने की प्रक्रिया भी बहुत आसान है ईमेल आईडी दर्ज करें और Password set करें। अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP enter कर मोबाइल नंबर वेरीफाई करें फिर एक सत्यापन कोड भेजा जाता है जिसके वेरीफाई होने पर आप ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं

#2 Charges fee/चार्जिंग फीस

ज़ेबपे, वज़ीरक्स और कॉइनस्विच में फीस के आधार पर अंतर Zebpay vs Wazirx vs Coinswitch Which is better in Hindi इस प्रकार है

Zebpay Charges fee

Zebpay Spot & Intraday trading की सुविधा प्रदान करता है ज़ेबपे में जब आप किसी क्रिप्टो कॉइन की खरीद बेच करते हैं तो कुछ फीस का भुगतान करना होता है जो इस प्रकार है

Taker fee

यदि आप चाहते हैं कि आप कोई कॉइन खरीदे और आपका वह Order Complete तुरंत हो जाये तो आपको Taker fee का भुगतान करना होता है जो 0.25% होती है

Maker fee

अगर आप कॉइन खरीदते बेचते समय कुछ समय का इन्तजार कर सकते हैं या Limit Order Place करते हैं यानी जो प्राइस आप निर्धारित करते हैं उस प्राइस पर जब कॉइन का भाव आये तो आपका Order executed हो तो आपको Maker fee का भुगतान होता है जो 0.15% होती है

Intraday fee

यदि आप zebpay पर कोई Coin खरीदकर उसे उसी दिन बेच देते हैं तो आपको Intraday fee का भुगतान करना होता है जो 0.1% होती है

Deposit & Withdrawal fee

जब आप Bank Acount से Zebpay में और ज़ेबपे से बैंक अकाउंट में रुपये ट्रांसफर करते हैं तो आपको 10 रुपये Deposit & Withdrawal fee के रूप में charge होते हैं

WazirX Charges fee

Wazirx आपको Spot, P2P and STF Trading की सुविधा प्रदान करता है जिसके Charges fee इस प्रकार हैं

Spot trading fee

Spot trading में Wazirx पर आपको खरीदते और बेचते समय Maker & Taker fee के रूप में 0.2% का भुगतान करना होता है

STF Trading fee

STF Trading में आपको Profit के 25% का भुगतान करना होता है

P2P Trading fee

P2P trading free होता है इसमें आपको किसी प्रकार की फीस का भुगतान नहीं करना होता है

Coinswitch Charges fee

Coinswitch 0 से .49% Fee Charge करता है जो उस एक्सचेंज पर निर्भर करती है जो आप ट्रांजेक्शन के लिए चूज करते हैं

 

#3 Features/फीचर और विशेषताएं

Zebpay, Wazirx और Coinswitch के प्रमुख फीचर इस प्रकार हैं

Zebpay Features

Zebpay का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें आप अपनी Local Currency INR में लेन देन कर सकते हैं और जब एक बार आप कोई क्रिप्टो खरीद लेते हैं तो उससे अन्य दुसरी क्रिप्टो कॉइन भी खरीद सकते हैं और उसे एक एड्रेस के साथ दूसरे एक्सचेंज पर ट्रांसफर भी कर सकते हैं

ज़ेबपे एप्प और वेब दोनों वर्शन में उपलब्ध है जिससे आप अपनी सुविधानुसार मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट और कंप्यूटर आदि किसी मे भी ट्रेडिंग कर सकते हैं

WazirX Features

Wazirx में P2P एक्सचेंज प्लेटफॉर्म में कई उपयोगी विशेषताएं हैं जैसे कि यह कई प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है और इसका उपयोग Android & iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर किया जा सकता है यह सभी वैश्विक मानकों का पालन करता है और आर्डर की मात्रा अधिक होने पर भी कम समय में सुचारू रूप से आदेशों का निष्पादन कर सकता है यह एक्सचेंज चार्टिंग टूल की विशेषताओं को एकीकृत करता है और निवेशकों को Price, Movement and Historical Deta का विश्लेषण करने में मदद करता है

Coinswitch Features

CoinSwitch.co एक बेहतरीन क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है जो 300+ Coins और 45,000 से अधिक trading pair को सपोर्ट करता है यह उन पर एक खाता बनाए बिना ही Binance, KuCoin, IDEX, Huobi, Ethfinex, HitBTC और Cryptopia जैसे Global exchange के माध्यम से ट्रेडिंग का एक आसान तरीका प्रदान करता है

Conclusion

अगर आप इंडिया में क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड करना चाहते हैं लेकिन आपके मन में कुछ डाउट हैं कि कौनसा क्रिप्टो एक्सचेंज बेहतर है ? और किस क्रिप्टो एक्सचेंज पर अकाउंट बनाना अच्छा रहेगा आदि तो इस पोस्ट में हमने आपके Zebpay vs Wazirx vs Coinswitch Which is better in Hindi संबंधित सारे Doubt Clear करने का प्रयास किया है

और ज़ेबपे वज़ीरक्स कॉइनस्विच में अकाउंट खोलने से लेकर ट्रेडिंग फीस, चार्जिंग फीस और इनके प्रमुख फीचर के बारें में विस्तार से बताया है जिससे आप खुद यह निर्णय ले सकते हैं कि आपको कौनसे क्रिप्टो एक्सचेंज में खाता खोले ? Zebpay और Coinswitch में कौन ज्यादा अच्छा है ? Zebpay, Wazirx और Coinswitch में कौन ज्यादा अच्छा है ?

अगर आपको हमारी पोस्ट Zebpay vs Wazirx vs Coinswitch Which is better in Hindi | क्रिप्टो करेंसी ट्रेड करने के लिए ज़ेबपे, वज़ीरक्स और कॉइनस्विच में कौनसा क्रिप्टो एक्सचेंज अच्छा है ? अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *